जगदलपुर : डाक विभाग डाकघर के खाताधारकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा शुरू कर रहा है। एक जून से पूरे बस्तर संभाग के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इससे डाकघर से पैसा बैंक के खाते में और बैंक खाते से पैसा डाकघर में जमा हो सकेगा।
विभाग ने बैंक की तर्ज पर नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) व रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट (आरटीजीएस) की सेवाएं शुरू की है। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंडट्रांसफर एक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मोड है, जिसमें एक खाते से दूसरे खाते में पैसों का लेनदेन किया जाता है। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इस सुविधा का लाभ मिलता है। डाकघर बचत खाता ग्राहकों के लिए ब्रांच अथवा पीओ के लिए केवल एक आईएफएससी नंबर होगा।
डाक अधीक्षक आरपी वर्मा ने बताया कि एनईएफटी और आरटीजीएस सुविधा शुरू होने से डाकघर के बचत खाता धारक अपने खाते का इस्तेमाल बैंक खाते की तरह कर सकेंगे। पूरे बस्तर संभाग में यह सुविधा आज से शुरू हो जाएगी।