अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से जुड़े ओपीनियन पोल में हिलेरी क्लिंटन को बढ़त
वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के लिए डेमोक्रेटिक दावेदारों की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन को हाल के एक ओपीनियन पोल में उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स पर बढ़त हासिल करते हुए दिखाया गया है। हिलेरी बहस के दौरान धुंआधार भाषण देकर अमेरिका में ज्यादा लोगों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहीं।
सीएनएन-ओआरसी पोल के अनुसार, विदेश नीति और आईएसआईएस के मामलों में हिलेरी को कहीं ज्यादा बढ़त हासिल है। विदेश नीति के मामले में हिलेरी 72 प्रतिशत पर हैं और सैंडर्स महज 15 प्रतिशत पर। वहीं आईएसआईएस के मुद्दे पर वह 63 प्रतिशत पर हैं और सैंडर्स 18 प्रतिशत पर। खबरिया चैनल ने कहा कि बंदूक नीति से निपटने के मामले में भी हिलेरी सैंडर्स से 21 प्वाइंट आगे हैं। इस मुद्दे पर हिलेरी 51 प्रतिशत समर्थन हासिल कर चुकी हैं जबकि सैंडर्स को 30 प्रतिशत समर्थन हासिल है। हालांकि पोल यह भी कहता है कि हिलेरी को रिपब्लिकन पार्टी के तीन शीर्ष उम्मीदवारों से कड़ी चुनौती मिल रही है।
डोनाल्ड ट्रंप से वह ज्यादा आगे नहीं हैं। आम चुनाव के एक परिकल्पित आकलन के अनुसार, वह 49 प्रतिशत पर हैं और ट्रंप 47 प्रतिशत पर हैं। यह बढ़त इतनी कम है कि इतनी गुंजाइश तो नमूनों को एकत्र करने के दौरान त्रुटि के लिए रखी जाती है।