राज्य
कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की गैंगवार में मौत, 40 से ज्यादा मामले थे दर्ज
भोपाल : कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक (Mukhtar Malik) की मौत हो गई है. राजस्थान के झालावार में गैंगवार (gangwar) के बाद बदमाश घायल अवस्था में मिला था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि कुख्यात बदमाश Mukhtar Malik पर 40 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। पिछले दिनों राजधानी भोपाल के अमदाबाद पैलेस में हुई गोलीबारी में भी बदमाश मुख्तार शामिल था।
झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने उसकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुख्तार मलिक के साथियों में पकड़ने के लिए राजस्थान की पुलिस टीम एमपी की राजधानी भोपाल जाएगी।