राष्ट्रीय

विमान छूटने का मसला: केरल के राज्यपाल ने दर्ज कराई शिकायत, जांच की मांग की

ति98411-269808-sathshivam-700रूवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति पी सदाशिवम ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के समक्ष एक शिकायत दर्ज करायी है और मंगलवार को एयर इंडिया की कोच्चि से तिरूअनंतपुरम जाने वाली अपनी उड़ान के छूट जाने की परिस्थितियों को लेकर एक जांच कराये जाने की मांग की है। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि अपने पत्र में सदाशिवम ने उल्लेख किया है कि उन्हें और उनकी पत्नी को बोर्डिंग पास जारी किये जाने के बावजूद विमान में सवार नहीं होने दिया गया और उन्होंने इस घटना की जांच कराने की मांग की है।उन्होंने मंत्रालय से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य में ऐसे मामले दोबारा नहीं होने पाए। राजभवन ने राज्यपाल को छोड़ देने की घटना को एक ‘गंभीर भूल’ करार दिया है जबकि एयर इंडिया का कहना है कि विमान ने समय पर उड़ान भरी क्योंकि समय पर परिचालन करना इसकी नीति का हिस्सा रहा है।

उनके मुताबिक, वहां पर यात्रा व्यवस्था का समन्वय कर रहे जिला प्रशासन के एक अधिकारी की सलाह पर राज्यपाल कोच्चि हवाई अड्डे पर रात में 11 बज कर 30 मिनट पर पहुंचे थे। सू़त्रों ने बताया कि सलाह के मुताबिक, राज्यपाल को रात में 11 बज कर 40 मिनट से पहले हवाई अड्डा पर पहुंचना था लेकिन जब वह हवाई अड्डा पर पहुंचे विमान पहले ही 11 बज कर 30 मिनट पर रवाना हो चुका था। उन्होंने दावा किया कि एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ ने विमान के पायलट को राज्यपाल के पहले ही हवाई अड्डे पर पहुंचने को लेकर सूचना नहीं दी। बाद में राज्यपाल सड़क मार्ग से राजधानी पहुंचे।

Related Articles

Back to top button