अन्तर्राष्ट्रीय

अब से टर्की का नया नाम तुर्किये , संयुक्त राष्ट्र ने दी मान्यता

नई दिल्लीः टर्की किसी न किसी बात को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है । अब फिर से वह सुर्खियों में है । अब उसने अपना नाम ही बदल लिया है और 3 जून से टर्की को “तुर्किये” नाम से जाना जाएगा। टर्की इस कदम के जरिये देश की छवि बदलने की कोशिश कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने भी टर्की के इस नए नाम को मान्यता दे दी है। टर्की ( तुर्की)  के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र भेजकर औपचारिक रूप से अनुरोध किया ह₹ कि उनके देश को तुर्किये के रूप में संदर्भित किया जाए और UN ने इस अनुरोध को मान लिया।

दरअसल क्रैबिंज डिक्शनरी में Turky का मतलब एक ऐसी चीज से होता है जो बुरी तरह फेल हो गया हो। क्रैबिंज डिक्शनरी में तुर्की शब्द का मतलब एक ऐसी चीज से है जो बुरी तरह फेल हो गया हो। एक्सपर्ट्स का कहना है कि तुर्की नाम को लेकर बन रहे गलत छवि और इतिहास से सीखते हुए अंकारा ने अपना नाम बदलकर तुर्किए कर लिया है। हालांकि यह कितना प्रभावी होगा यह भविष्य बताएगा। अंग्रेजी में तुर्की का मतलब एक ऐसी चीज से होता है जो बुरी तरह फेल हुई हो । तुर्की एक पक्षी का नाम है और इंटरनेट पर सर्च करने पर भी यही मिलता है। यह एक ऐसी उत्तरी अमेरीकी चिड़िया है जो Thanksgiving यानी धन्यवाद ज्ञापन के साथ खायी जाती है।

दिसंबर में एर्दोआन ने तुर्की संस्कृति और मूल्यों का बेहतर प्रतिनिधित्व करने के लिए तुर्किये के उपयोग का आदेश दिया था, जिसमें निर्यात उत्पादों पर मेड इन तुर्की के बजाय मेड इन तुर्किये का उपयोग करने की मांग शामिल थी। तुर्की के मंत्रालयों ने आधिकारिक दस्तावेजों में तुर्किये का उपयोग करना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि स्वतंत्रता की घोषणा के बाद 1923 में टर्की ने खुद को तुर्किये कहा था।

साल 2020 में नीदरलैंड ने हॉलैंड शब्द को खुद से अलग कर लिया था। इससे पहले मेसिडोनिया ने अपना नाम बदलकर उत्तरी मेसिडोनिया कर लिया था। ऐसा ग्रीस के साथ चल रहे राजनीतिक संघर्ष के चलते किया गया और स्वाजीलैंड ने 2018 में अपना नाम एस्वातिनी कर दिया था। इतिहास की तरफ एक नजर डालें, तो पाएंगे कि ईरान को कभी पर्शिया कहा जाता था। वहीं सियाम को आज थाईलैंड कहा जाता है। रोडेशिया ने भी अपना नाम जिम्बावे कर लिया है।

Related Articles

Back to top button