उत्तर प्रदेशफ़र्रूख़ाबादराज्य

प्रकृति के पुजारी ने पर्यावरण को बचाने के लिए समाज को दिखाया आइना

फर्रुखाबाद से दस्तक टाइम्स के लिए दिलीप कटियार : राजेपुर क्षेत्र के इस प्रकृति के पुजारी ने पर्यावरण को बचाने के लिए समाज को आइना दिखाया है. बरेली हाइवे के पास तुषौर गाँव में चार बीघे जमीन पर बना फूल बाग़ केवल महेश राठौर की वाटिका नहीं बल्कि यह तो बाढ़ की विभीषिका से हर साल घिरने वाले गंगापार क्षेत्र को हरा- भरा रखने का संकल्प दिलाने वाला हरियाली घर है. पर्यावरण की खुशबू से हर कोई फूल बाग़ में खिंचा चला आता है. यहाँ तीस प्रकार के फूल खिलते हैं और तीस तरह के फल सुगंघ बिखेरते हैं. महेश राठौर का यह प्रयास हरियाली बचाने और पेड़ लगाने की अद्भुत प्रेरणा दे रहा है.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button