मध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश पंचायत चुनाव में नामांकन का आज अंतिम दिन

भोपाल : मध्यप्रदेश में तीन चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन की आज 6 जून को लास्ट डेट है। दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। जिला, जनपद सदस्य और सरपंचों के लिए अब तक अच्छी संख्या में नामांकन भरे जा चुके हैं, लेकिन पंच के सिर्फ 17% ही भरे गए। वहीं, थर्ड जेंडर ने नर्मदापुरम (होशंगाबाद) से सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किया है। आखिरी दिन अच्छी संख्या में नामांकन दाखिल होंगे। इसके बाद निर्विरोध की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।

पंचायत चुनाव तीन चरण में हो रहे हैं। तीनों के लिए 30 मई से नामांकन लिए जा रहे हैं। 6 जून तक नामांकन दाखिल होंगे। दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिए कलेक्टोरेट, जनपद सदस्य के एसडीएम ऑफिस, सरपंच-पंच के लिए कलस्टर या निर्धारित स्थानों पर।

जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक 943 नामांकन आ चुके हैं, जबकि जनपद पंचायत सदस्य के लिए 3800 नामांकन भरे जा चुके हैं। सरपंच के 16691 और पंच के 24070 नामांकन आ चुके हैं। पंच के करीब एक लाख 35 हजार से ज्यादा पद है। इस हिसाब से 17% ही नामांकन आ सके हैं। अलीराजपुर में 41, निवाड़ी में 71, श्योपुर में 46, मुरैना में 78 और भिंड में पंच के लिए 82 नामांकन ही जमा हुए हैं।

Related Articles

Back to top button