स्वास्थ्य

अब सूर्य की रोशनी से कम हो सकता है आपका वजन

download (38)नई दिल्ली: सूर्य केवल हमें रोशनी ही नहीं देता, बल्कि कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है। सर्दियों की गुनगुनी धूप सभी को पसंद होती है। और अब तो आप इससे अपना वजन भी कम कर सकते हैं। एक नए अध्ययन से पता चला है कि सूर्य की रोशनी से मानव शरीर में बनने वाला विटामिन ‘डी’ बैरिएट्रिक सर्जरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे काफी आसानी से वजन कम किया जा सकता है।

वैज्ञानिकों के अनुसार, जो रोगी बैरिएट्रिक सर्जरी (वजन घटाने वाली सर्जरी) जनवरी से मार्च के महीने में कराते हैं (जिस समय शरीर में विटामिन डी का स्तर सबसे कम होता है), उन्हें गर्मियों में सर्जरी कराने वाले मरीजों की तुलना में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अमेरिका की बाल्टीमोर यूनिवर्सिटी के शोधविज्ञानी ली पीटरसन के अनुसार, इस अध्ययन ने विटामिन डी और सर्जरी के परिणाम, स्थितियों, मौसम और भूगोल के बीच परस्पर संबंध की जानकारी दी है।

पीटरसन कहते हैं कि, सूरज की रोशनी विटामिन डी के संश्लेषण (बनने) के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए उत्तरी राज्यों में रहने वाले लोगों में विटामिन डी की कमी की धारणा आश्चर्य की बात नहीं है।

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि सूर्य की रोशनी, विटामिन डी और सर्जरी के परिणामों के बीच का संबंध समझना बेहद जरूरी था। इसलिए हमने वर्ष 2001 से 2010 के बीच हुए करीब नौ लाख तीस हजार बैरिएट्रिक सर्जरी के आंकड़ों का अध्ययन किया है। इन आंकड़ों में हमने देखा है कि सर्जरी के बाद उत्तरी राज्यों के लोगों को अस्पताल में कुछ दिन अधिक गुजारने पड़े हैं। इसके अलावा ऐसे रोगियों को घाव भरने में देरी, घावों में संक्रमण जैसी कई प्रतिकूल समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है।

वैज्ञानिकों ने बताया है कि गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में दोगुने रोगियों को इस तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा है। इस शोध को ‘ओबेसिटी साइंस एंड प्रैक्टिस’ की ऑनलाइन पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button