टिहरी : विकास भवन सभागार नई टिहरी में आज मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल की अध्यक्षता में मनरेगा युगपतिकरण, जिला योजना एंव विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित रेखीय विभागों को निर्देशित किया कि जिला योजना के तहत जो भी धनराशि एवं योजनाओं के प्रस्ताव भेज रहे हैं, उसके विजन को विकसित कर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत केन्द्राभिसरण/युगपतिकरण कर जल्द कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करायें।
जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अच्छा कार्य करने वाले कृषकों की सूची उपलब्ध करायें। सभी संबंधित रेखीय विभाग ब्लॉक स्तर पर योजनाओं का महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत केन्द्राभिसरण/युगपतिकरण कर ब्रीफ में कार्ययोजना उपलब्ध करायें। ब्लॉक स्तर पर योजनाओं के प्रस्ताव बनाते समय प्रधान की भागीदारी भी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत पायलट वैसेज पर कार्य कर स्थान चिन्ह्ति कर सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि योजनाओं के औचित्यपूर्ण प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के साथ ही नये इनिशियेटिव कार्यों के प्रस्ताव भी उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर प्लानिंग कर लें। वन विभाग को निर्देशित किया गया कि हरेला पर्व पर वृक्षारोपण हेतु पौधों की डिमाण्ड कर लें।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाएं जो मनरेगा में कन्वर्जेंस की गई से अवगत कराया गया। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में चारा विकास, सहजन पौधारोपण, रेन वाटर हार्वेसिंटग आदि योजनाएं शामिल की गई है। उद्यान विभाग में वृक्षारोपण, लघु सिंचाई में नहरों की साफ-सफाई, जल निगम में पम्पिंग स्कीम, शिक्षा विभाग में स्कूल भवन मरम्मत कार्य, सुरक्षा दीवार, बाउण्ड्री वॉल, किचन, वृक्षारोपण आदि कार्य रखे गये। आयुर्वेदिक विभाग को मनरेगा कर्न्वजेंस में नर्सरी बनाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य विभाग को वेस्ट डिस्पोजल पिट, चिकित्सालय एप्रोच रोड़, वेंटिंग एरिया, सोलर आदि रखने को कहा गया। इसके साथ ही पशुपलान विभाग, डेरी विकास, ग्रामोद्योग, पर्यटन, जल संस्थान आदि विभागों को भी मनरेगा कर्न्वजेंस में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, सीईओ एलएम चमोला, सीएओ अभिलाषा भट्ट, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र महेश प्रकाश, डीएचओ प्रमोद कुमार त्यागी, अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नौटियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।