अद्धयात्मउत्तर प्रदेशप्रयागराजराज्य

गंगा दशहरा पर संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, आस्था की डुबकी लगाने के साथ भक्तों ने की महामारी खत्म करने की प्रार्थना

गंगा दशहरा पर संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, भक्तों ने की महामारी खत्म करने की प्रार्थना

गंगा दशहरा का पर्व आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए हुए हैं. ये श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही पूजा अर्चना और दान पुण्य भी कर रहे हैं. संगम पर स्नान का सिलसिला ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो गया था.इस खास मौके पर लोग अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना तो कर ही रहे हैं साथ ही देश व दुनिया से कोरोना की महामारी के खात्मे के लिए विशेष तौर पर प्रार्थना कर रहे हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक आज ही के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. उनके प्राकट्य दिवस को ही मां गंगा के भक्त उत्सव के रूप में मनाते हैं. संगम के घाटों पर आज इतनी भीड़ है कि तिल रखने तक की जगह नहीं है.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button