जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, टररगेट किलिंग का था शक
नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सोपोर (Sopor) में बीते गुरुवार शाम को सुरक्षाबलों ने नागरिकों पर हमले की तैयारी कर रहे 2 आतंकियों को दबोच लिया है। वहीं दोनों आतंकी लश्करे-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े हुए हैं।
ऐसी भी खबर है कि, दोनों के पास से दो पिस्टल और मैगजीन और पांच पिस्टल राउंड बरामद हुए हैं। वहीं आतंकियों की पहचान शोपियां के फैजान अहमद पॉल और पुलवामा के मुजामिल राशिद मीर के तौर पर की गई है।
गौरतलब है कि, बीते 7 जून को जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ पुलिस और सेना की मुठभेड़ हुई थी। वहीं मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी, जिनमें एक खूंखार पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी मार गया था।
बता दें कि पूर्व BJP नेता नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में बीते गुरुवार को जम्मू (Jammu) के भद्रवाह (Bhadrwaah) में दो समुदायों के आमने-सामने आने और विरोध प्रदर्शन से भयंकर तनाव उत्पन्न होने से एहतियात के तौर पर, जिला प्रशासन ने किश्तवाड़ जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है और यहां की इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं।