मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, नीम और सप्तपर्णी के पौधे लगाए
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज माउंटेन मेन पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी देहरादून (उत्तराखंड) के साथ स्मार्ट उद्यान, श्यामला हिल्स भोपाल में बरगद, नीम और सप्तपर्णी के पौधे लगाए।
पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का चुंबक हैं। पानी और हवा इनके साथी हैं। मुख्यमंत्री चौहान प्रतिदिन पौधा लगाकर प्रकृति की सेवा कर रहे हैं। यह मानवता की भी सेवा है। आज के पौध-रोपण में भोपाल के सामाजिक संगठन हेल्थ कोपिया फाउंडेशन के सदस्य बृजेश सिंह, श्रीमती रूपाली, डॉ. रेनू यादव और सुअन्वेषा ने भी पौधे लगाए। यह संस्था बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक बनाकर स्वास्थ्य, पर्यावरण-संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में उनका योगदान प्राप्त कर रही है।
पौधों का महत्व
आज लगाए गए पौधों में सप्तपर्णी सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है। बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसी तरह एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।