राज्यराष्ट्रीय

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने की मुनगंटीवार, रवि राणा के मत को अमान्य करने की मांग

मुंबई: कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) में नियमों के कथित उल्लंघन के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुधीर मुनगंटीवार और निर्दलीय विधायक रवि राणा के मत को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे एक पत्र में दावा किया कि मुनगंटीवार ने अपनी पार्टी के चुनाव एजेंट के अलावा अन्य लोगों को अपना मतपत्र दिखाकर ‘‘मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन किया।” उन्होंने आरोप लगाया कि राणा ने खुले तौर पर एक धार्मिक पुस्तक ‘हनुमान चालीसा’ को प्रदर्शित किया और अन्य मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की।

महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीट के लिए मतगणना में देरी हो गई क्योंकि भाजपा ने जितेंद्र आव्हाड (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), यशोमती ठाकुर (कांग्रेस) और सुहास कांडे (शिवसेना) द्वारा मतपेटी में डाले गए मतपत्रों पर आपत्ति जताई। राज्य में, छह सीट के लिए मुकाबले में सात उम्मीदवार हैं।

Related Articles

Back to top button