राजस्थानराज्य

दौसा में थर्माकोल गोदाम में लगी भयंकर आग, 5 मजदूर फंसे, सकते में प्रशासन

नई दिल्ली : राजस्थान (Rajasthan) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार,यहां के दौसा (Dausa) में थर्माकोल के गोदाम में अचानक आग (Fire) लगने से यहां अफरा-तफरी फैल गई। वहीं अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। ऐसी आशंका भी है कि गोदाम में अब भी 5 मजदूर फंसे हैं। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने अभी तक इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है और न ही किसी के परिजन सामने आए हैं। वहीँ घटना पर चश्मदीदों का कहना है कि यहां देर रात तक 5 मजदूर यहां काम कर रहे थे।

दरअसल यह घटना जिले के महुवा इलाके के पीपलखेड़ा गांव के पास की है। यहां शनिवार सुबह 3 बजे थर्माकोल के गोदाम में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी कि 500 मीटर दूर तक भी लपटें दिखाई दे रही हैं।

हालाँकि इस घटना के बाद दौसा, बांदीकुई, अलवर, हिण्डौन समेत जयपुर से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी है। वहीं जयपुर से भी 3 फायर ब्रिगेड पहुंची हैं। फिलहाल हालात को देखते हुए कलेक्टर, पुलिस कप्तान सहित प्रशासन के सभी बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button