इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ाए 2 चीनी नागरिक, SSB के जवानों ने पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा
नई दिल्ली । एसएसबी के जवानों ने रविवार को भारत नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर गश्त के दौरान दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया. एसएसबी (SSB) ने दोनों नागरिकों को भिठ्ठामोड़ चेकपोस्ट के पास संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया. दोनों नागरिक चीन के वुहान के रहने वाले हैं. दोनों से पूछताछ के बाद एसएसबी ने इन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.
51वीं बटालियन के प्रभारी कमांडेंट राजन कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस वक्त जवान सीमा पर गश्त लगा रहे थे उस समय पिलर नंबर 301 से करीब 10 मीटर दूर भारतीय क्षेत्र में दो विदेशी नागरिकों को बॉर्डर पर जाते हुए देखा गया था.
जांच एजेंसियों को दी गई जानकारीजवानों ने संदेह के आधार पर दोनों को रोका और उनकी भाषा के आधार पर उनके चीनी नागरिक होने की पुष्टि हुई. इसके बाद दोनों से वीजा और पासपोर्ट मांगा गया लेकिन उनके पास दोनों ही दस्तावेज नहीं थे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी संबंधित अन्य जांच एजेंसियों को दे दी गई.
थाईलैंड से काठमांडू पहुंचे थेपूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों नागरिक 23 मई 2022 को थाईलैंड से काठमांडू पहुंचे थे. सुरंसड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया ने एसएसबी के हेड कांस्टेबल मुरारी कुमार के बयान के आधार पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दोनों नागिरकों के पास से दो पासपोर्ट, ईयर फोन, मोबाइल पॉवर बैंक, भारतीय करेंसी में पांच सौ के चार नोट, कुल 133 डालर, एटीएम कार्ड, और सिगरेट का डिब्बा मिला है.