अन्तर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र में हिंदी का बालबोला, अब हिंदी में मिलेगा ब्योरा

न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में एक बार फिर हिंदी का डंका बज उठा। परिषद में बैठक के दौरान होने वाली कार्रवाई का ब्योरा अब हिंदी में भी मिलेगा। अंग्रेजी के बाद हिंदी ऐसी दूसरी भाषा बन जाएगी, जिसका इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र में किया जाएगा।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हिस्सा लेने गए थे, तब उनके साथ गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने परिषद से मांग की थी कि यहां अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषा के चलन के रूप में हिंदी का उपयोग किया जाए और परिषद की कार्रवाई का ब्योरा हिंदी में दिया जाए, जिसको संयुक्त राष्ट्र ने स्वीकार कर लिया है। भारत हिंदी लोकप्रियता के मामले में इसे बड़ी उपलब्धि मान रहा है। गौरतलब है कि इसके पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने योग को अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित करने का भी ऐलान किया था।

अंग्रेजी और उर्दू के बाद दुनियाभर में सर्वाधिक बोली जाने वाली हिंदी तीसरी भाषा है। पहले नंबर पर अंग्रेजी है, जिसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, वहीं दूसरे नंबर पर उर्दू का इस्तेमाल किया जाता है।

Related Articles

Back to top button