J&K पुलिस ने लिया दो जवानों की हत्या का बदला, 24 घंटों में मार गिराए पांच आतंकी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने रविवार को अचानक हुई मुठभेड़ में अपने जवान हसन डार (Hassan Dar) और सैफुल्ला कादरी (Saifullah Qadri) की हत्या का बदला ले लिया है। पुलिस की एक छोटी टीम के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) (Lashkar-e-Taiba (LeT)) का आतंकवादी आदिल पर्रे को मार गिराया है। इसी के साथ घाटी में पिछले 24 घंटे में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पांच पहुंच गई है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), कश्मीर विजय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘गंदरबल का लश्कर का आतंकवादी आदिल पर्रे, जो जम्मू कश्मीर पुलिस (जेकेपी) के दो कर्मियों संगम में जीएच हसन डार और अंचार सौरा में सैफुल्ला कादरी की हत्या में शामिल था, पुलिस की एक छोटी टीम के साथ अचानक हुई मुठभेड़ में मारा गया।’
मुठभेड़ श्रीनगर के क्रिसबल पालपोरा संगम इलाके में हुई। पर्रे की मौत के साथ पिछले 24 घंटों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है। एक आतंकवादी कुलगाम में मारा गया, जबकि दूसरा शनिवार को पुलवामा में मारा गया। रविवार की सुबह पुलवामा मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए जिससे अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण-कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के द्रबगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर शनिवार को इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था।