राज्य

वन विभाग की बजट घोषणा एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा

जयपुर, । वन विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता मंगलवार को जयपुर स्थित आरण्य भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वन विभाग की बजट घोषणा एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं समयबद्ध ढंग से बेहतर क्रियान्विति को लेकर समीक्षा बैठक ली।

प्रमुख शासन सचिव ने उप वन संरक्षकों को निर्देशित किया कि ऐसी वनाच्छादित जमीन जो वन विभाग के कब्जे में है, उसका सर्वे एवं जिला प्रशासन से समन्वय कर इस माह के अंत तक वन विभाग के नाम अमल दरामद कराएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ईको सिस्टम को बढ़ावा देने तथा वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रत्येक जिले में बनने वाली लव-कुश वाटिका की विस्तृत कार्ययोजना 21 तक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन वाटिकाओं का निर्माण इस तरह से करें कि यहां आने वाले लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा अहसास हो। उन्होंने 6 जिलों में बनने वाले बाँटनिकल गार्डन की व्यापक कार्ययोजना 15 जुलाई तक बनाने के निर्देश दिए, ताकि शीघ्र ही इनका निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके। उन्होंने विधानसभा से संबंधित लम्बित प्रश्न तय समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में वन बल प्रमुख डाँ. डीएन पाण्डेय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आरके गोयल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एसके जैन, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) अरिन्दम तोमर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (आईटी) अरिजीत बनर्जी, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (केम्पा) श्रीमती शिखा मेहरा सहित अन्य वन विभाग कि जिलों में पदस्थापित उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button