PM मोदी की मां को बर्थडे गिफ्ट देगा गांधीनगर, उनके नाम से जानी जाएगी एक सड़क
गांधीनगर। गांधीनगर (Gandhinagar) में एक सड़क का नाम (street name) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Prime Minister Narendra Modi’s mother Heeraben) के नाम पर रखने का फैसला किया गया है। पीएम की मां इस साल 18 जून को 100 साल की हो रही हैं। गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना (Mayor Hitesh Makwana) ने बुधवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 100 साल की हो रही हैं और राज्य की राजधानी के लोगों की मांग और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रायसन पेट्रोल पंप से 80 मीटर की सड़क का नाम “पूज्य हीराबा मार्ग” रखने का निर्णय लिया गया है।
बयान में आगे कहा गया है कि हीराबेन का नाम हमेशा जीवित रखने और आने वाली पीढ़ियों के लिए त्याग, तपस्या, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ सीखने के उद्देश्य से 80 मीटर की सड़क का नाम बदलने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी 18 जून को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर लेंगी। उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री शनिवार को गुजरात में ही होंगे और उनके अपनी मां से मिलने की संभावना है। उनके परिवार ने बताया कि नरेंद्र मोदी की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए उनके गृहनगर वडनगर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी ने कहा, “हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। वह 18 जून 2022 को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर जाएंगी।”
मोदी 18 जून को एक दिन के गुजरात दौरे पर होंगे। वह पावागढ़ मंदिर जाएंगे और बाद में वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के दौरान वह अपनी मां से मिल सकते हैं, जो पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती हैं। मोदी परिवार ने उस दिन अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में भंडारा आयोजित करने की भी योजना बनाई है।
बयान में कहा गया है कि वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रधानमंत्री की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। कार्यक्रमों में भजन संध्या, शिव आराधना और सुंदरकांड पाठ शामिल होंगे। मोदी आखिरी बार अपनी मां से मार्च में मिले थे।