स्वास्थ्य
कुत्ते के काटने से हर दस मिनट में होती है एक मौत
दुनिया भर में प्रत्येक दस मिनट में एक व्यक्ति की पागल कुत्ते के काटने से मौत हो जाती है और कुत्ते के काटने का शिकार बनने वाले दस में से चार लोग 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे होते हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने कहा, ”कुत्ते के काटने से होनी वाली बीमारी ÓरेबीजÓ से प्रति वर्ष हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।
पागल कुत्ते के काटने का शिकार बनने वाले दस में से चार लोग 15 वर्ष से कम आयु के होते हैं। इससे हर दस मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है।
एशिया और अफ्रीकी देशों में हालात बदतर है।ÓÓ रेबीज के खात्मे और हजारों लोग की जान बचाने के लिए डब्ल्यूएचओ, विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन और रेबीज के नियंत्रण के लिए वैश्विक गठबंधन ने एक नई रूपरेखा तैयार की है।
इसमें तीन कामों पर ध्यान दिया गया है , जिसमें लोगों के लिए टीके बनाना, कुत्ते के काटने का शिकार बने लोगों को पर्याप्त इलाज मुहैया कराना और इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए बड़े स्तर पर कुत्तों को इंजेक्शन लगाना शामिल ह