जीवनशैली

चैटिंग के दौरान लड़की से ऐसे करें फ्लर्ट

Flirty-1451022217इस समय सिर्फ बातूनी लड़के ही नहीं बल्कि शर्मीले स्वभाव के लड़के भी टेक्स्टिंग के जरिए आसानी से फ्लर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप ह्यूमरस और फ्लर्टी वन लाइनर का सहारा ले सकते हैं।

आइए हम आपको बताते हैं कि आप टेक्स्टिंग के जरिए कैसे फ्लर्ट कर सकते हैं।

शुरुआत में रखें ध्यान—बातचीत की शुरुआत थोड़ा फ्लर्टी यानी शरारती तरीके से करें। पर बहुत अधिक करने की कोशिश न करें। कहीं ऐसा न हो कि आप बहुत ज्यादा फ्लर्टी हो जाएं और उनका मूड खराब हो जाए।

फ्लर्टिंग और इंट्रेस्टिंग के बीच संतुलन–आपको फ्लर्टिंग और इंट्रेस्टिंग के बीच संतुलन बनाए रखना होगा। ध्यान रखना होगा कि आप उनसे कोई ऐसी बात नहीं कह दें, जिससे वो आपसे बात ही नहीं करे।

टेक्स्टिंग क्रिप्स और शार्प हो– कोई भी बहुत बड़ा टेक्स्ट पढ़ना पसंद नहीं करेगा। अपने टेक्स्टिंग को क्रिप्स और शार्प रखें। यानी आप लिखें कम और उसका मतलब ज्यादा हो।

सवाल मजेदार पूछें– आपकी बातचीत से ही आपके स्वभाव का पता लगता है। इसलिए बातचीत में आप रोचकता को बनाए रखें।

सिंबल का उपयोग— सिंबल के जरिए आप बातचीत को और ज्यादा रोचक बना सकते हैं। इसके लिए आप किसिंग, विंगकिंग, लाफिंग आदि स्माइली का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बातचीत में संतुलन—आपको बातचीत में अन्य चीजों के साथ-साथ संदेश के आदान प्रदान का संतुलन भी बनाना होगा। इसका फायदा यह है कि इससे वह भी ज्यादा से ज्यादा टेक्स्ट भेजेगी।

पिक्चर और वीडियो– अपने टेक्स्टिंग में कुछ रोचक ग्राफिकल पिक्चर और फनी वीडिया डालें। इससे नीरस बातचीत में भी नई जान आ जाती है।

शरारती रहें–जब बातचीत आगे बढ़ने लगे तो आप फ्लर्टिंग को लेकर थोड़े शरारती और बोल्ड हो जाइए। आप कुछ ऐसा पूछ सकते हैं, जिसकी उसने आशा न की हो। पर दायरे में रहकर।

Related Articles

Back to top button