नर्मदापुरम: योग दिवस के अवसर पर हिल स्टेशन पचमढ़ी के प्रमुख दर्शनीय स्थल धूपगढ़ पर 21 जून को योग का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने योग दिवस की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में योग दिवस की तैयारियां की विस्तार से समीक्षा। बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर पर्यटन घाट एवं बांद्राभान में योग का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार जनजाति कार्य विभाग एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के माध्यम से पचमढ़ी के धूपगढ़ एवं साडा, आयुष एवं पर्यटन विभाग द्वारा बायसन लॉज में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सोहागपुर के मड़ाई क्षेत्र में योग मनाया जाएगा। साथ ही सभी जनपदों के प्रमुख स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार इस बार योग दिवस के अवसर पर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों को सम्मिलित करते हुए योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।