रायपुर : रायपुर जिले के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 हेतु कुल 15 पंच तथा 4 सरपंच पद के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना था, आयोग से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार दिनांक 13 जून 2022 को अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी जिसमे कुल 15 पंच पद में से 4 पद रिक्त है तथा 11 पंच का चयन निर्विरोध हुआ है। इसी तरह 4 सरपंच के पद में से 1 पद रिक्त है, 1 का चयन निर्विरोध हुआ है। 2 पदों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है।
निर्वाचन हेतु डॉ. प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दुर्ग मो.नं. 8839846753 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक के लिए श्रीमती ज्योति सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर मो. नं. 9522931111 को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 13 जून को प्रेक्षक द्वारा भ्रमण कर रिटर्निग आॅफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं।
उप चुनाव के तहत दिनांक 28 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। जनपद पंचायत अभनपुर के मंदलोर तथा तर्री में सरपंच पद का निर्वाचन सम्पन्न होगा। सरपंच पद के लिए उक्त पंचायत में 3-3 प्रत्याशी खड़े हुए है। मंदलोर मे 3 तथा तर्री में 4 मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान अधिकारियों का 21 जून को जनपद पंचायत अभनपुर में सुबह 10.30 बजे से प्रशिक्षण आयोजित है। 27 जून को जनपद पंचायत अभनपुर से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री प्रदान कर मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जायेगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्रों पर 28 जून 2022 को मतगणना होगी।