श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी को की उसके घर के पर गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के संबूरा क्षेत्र में तैनात सब-इंस्पेक्टर फारूक अह मीर का शव उनके घर के पास धान के खेतों में मिला है। आतंकवादियों ने पिस्तौल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है। आज सुबह-सुबह पुलिस अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी मीडिया को दी गई जिसमें बताया गया कि, इंस्पेक्टर फारूक की हत्या आतंकवादियों द्वारा की गई है।
अधिकारीयों ने बताया कि, पुलिस उपनिरीक्षक फारूक अहमद मीर पर हमला शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि पंपोर इलाके के संबूरा में हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि मीर सीटीसी लेथपोरा में आईआरपी 23वीं बटालियन में तैनात थे।
जानकारी के मुताबिक तैनात कश्मीर के संबूरा क्षेत्र के सब-इंस्पेक्टर फारूक अह मीर का शव उनके घर के पास में ही मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, वह कल शाम अपने धान के खेतों में काम के लिए घर से निकले थे, जहां आतंकवादियों ने पिस्तौल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।