प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनाया अपनी मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन,जानें पूरी खबर
गुजरात: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मां हीराबेन मोदी से उनके 100वें जन्मदिन पर मुलाकात की। पीएम मोदी अपने गुजरात के गांधीनगर स्थित आवास पर अपनी मां से मुलाकात कर बधाई दी, साथ ही अपने हाथों से हीराबेन को मिठाई खिला कर चरण छूएं और आशीर्वाद लिए। इस बीच उन्होंने हीराबेन के पांव धो कर भी आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि, पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मां से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी आज से अपने जीवन के 100वें वर्ष में पहुंच गई हैं। इसके आलावा पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल सहित शोसल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों उनकी मां हीराबेन को बड़ी संख्या में बधाई मिल रही है।
गौरतलब है कि, अपने मां को जब प्रधानमंत्री मिलने पहुंचे तो उनके छोटे भाई भी मौजूद थें। आज अपनी मां के साथ कुछ पल बिताने के बाद पीएम वहां से अन्य कई दौरे करेंगे। जिसके अंतर्गत आज पावागढ़ में पूजा करेंगे व मंदिर में ध्वजारोहण कर हिन्दू आस्था को और मजबूती देंगे।आपको बता दें कि, इस मंदिर में लगभग 500 सालों बाद यह ध्वजारोहण किया जाएगा। जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र अपने हाथों से मां के 100 वर्ष में प्रवेश होने के उपलक्ष्य करेंगे। इसके अलावा पीएम वहां के अन्य मंदिरों के भी दर्शन कर रहें हैं।
आपको बता दें कि, इसके अलावा प्रधानमंत्री 800 करोड़ की लागत से बनने वाले कुछ परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगें। बताया जा रहा है कि, मोदी सूरत,सोमनाथ, उधना, साबरमती स्टेशनों के पुनर्विकास व अन्य परियोजनाओं का पूजन कर कार्य की शुरुवातन कराएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी मातृ व शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना की भी शुरुआत करेंगे। सब मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे में गुजरात की जनता को कई सारे विकास के सौगात देंगे।