ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर एवं दीवार लेखन के माध्यम से मतदान के लिए कर रही है जागरूक
रीवा : मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में रीवा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन प्रक्रिया 2022 हेतु सेंस गतिविधि अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने व मतदान के महत्व को समझाने के लिये गाव – गाव एवं घर-घर जाकर दीवार लेखन के माध्यम से जनसमुदाय को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
भारत के संविधान द्वारा लोक तांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत उसके सभी वयस्क नागरिकों को मतदान करने का अधिकार प्रदान किया गया है। अतः उक्त अधिकार का प्रयोग कर हमे भी अपने संविधान के प्रावधान अनुसार अपनी सरकार चुनना चाहिए। इसी कड़ी में जिले में सेंस गतिविधि अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदान जागरूकता हेतु प्रेरित कर उपस्थित जनों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने जानकारी दी कि रीवा जिले में विभागों द्वारा प्रतिदिन मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में विभाग की पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित किशोरी बालिकायें एवं महिलायें उपस्थित रही।