स्पोर्ट्स

इंग्लैंड के बाद 3 देशों से भिड़ने के लिए तैयार है न्यूजीलैंड, किया टीम का ऐलान, इन खिलाडियों को दिया ब्रेक

नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand Test Series) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू है। यह टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम आयरलैंड, स्कॉटलैंड (Scotland) और नीदरलैंड (Netherlands) का दौरान करने वाली है। इन दौरों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टीम का ऐलान कर दिया है।

आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान की कमान टॉम लैथम को सौंपी गई है। लैथम इस सीरीज के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ बाकी दो देशों के दौरों के लिए टीम का कप्तान मिचेल सैंटनर को बनाया गया है।

न्यूजीलैंड को आयरलैंड के खिलाफ तीन-तीन वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ टीम 2 टी20 के साथ एक वनडे और स्कॉटलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी।

हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि, खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखते हुए इंग्लैंड दौरे के बाद केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और डेवोन कॉनवे वापस स्वदेश लौटेंगे। यह खिलाड़ी अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे।

आयरलैंड के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम

टॉम लैथम (c) और (wk), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर (wk), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के लिए न्यूजीलैंड की टी20 टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर

Related Articles

Back to top button