मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 25 से, अधिसूचना जारी
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह सत्र 5 दिन का होगा। जिसकी शुरुआत 25 जुलाई से होगी और सत्र 29 जुलाई तक चलेगा। मानसून सत्र के दौरान मौजूदा वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। वहीं प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जा रहे महापौर चुनाव को कानूनी रूप देने संबंधित मप्र नगर पालिका विधि संशोधन एवं मप्र राजस्व मंडल में स्थापित पीठ संबंधी भू-राजस्व विधेयक लाया जाएगा। सत्र में प्रदेश की प्रस्तावित नई सहकारिता नीति को लेकर भी विधेयक लाए जाने के संकेत हैं। इनके अलावा कुछ अन्य सरकारी कामकाज भी सत्र में होंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के 5 दिवसीय होने पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि हमने 3 सप्ताह का सत्र बुलाए जाने की मांग की थी, लेकिन सरकार मुद्दों पर चर्चा से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विपक्ष और जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। गोविंद सिंह ने ये भी कहा कि सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।