राज्य

अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने जपं अमरपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

डिंडौरी : अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने जनपद पंचायत अमरपुर के मतदान केन्द्र छपरी, किसलपुरी, रमपुरी और बहेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान दलों के लिए भोजन, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, प्रकाश तथा विश्राम के लिए समुचित व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमरपुर हिम्मत सिंह भवेदी, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

21 जून तक जिले में 495.5 मिमी. कुल वर्षा दर्ज
डिंडौरी अधीक्षक भू-अभिलेख डिण्डौरी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 21 जून 2022 तक डिण्डौरी जिलेे के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिण्डौरी में 82.4, अमरपुर में 71.5, समनापुर में 61.8, बजाग में 56.2, करंजिया में 70.8, शहपुरा में 98.7 और मेंहदवानी में 54.1 वर्षा दर्ज की गई है। 21 जून तक जिले की कुल वर्षा 495.5 मिमी. व औषत वर्षा 70.8 दर्ज हुई है।

अनंतिम सूची में दावा आपत्ति 15 दिवस के अंदर प्रस्तुत की जा सकती है डिंडौरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी ने बताया कि म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशों के परिपालन में दो पद परामर्शदाता तथा दो पद लैब टेक्नीशियन संविदा आधार पर भर्ती हेतु निर्देश जारी किये गए थे। जिसके तहत जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनों की छानबीन उपरांत पात्र एवं अपात्र आवेदकों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। उक्त सूची का कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। उक्त सूची पर कोई भी/आवेदक 15 दिवस के अंदर दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।

Related Articles

Back to top button