नई दिल्ली: इस साल के जेईई मेन परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। जईई मेन एग्जाम आज यानी 23 जून से शुरू हो रहा है। आपको बता दें कि इस साल जेईई मेन परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। छात्रों ने अगर अभी तक एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card 2022) डाउनलोड नहीं किया है तो वह jeemain.nta.nic.in सइस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इन जरूरी बातों का ध्यान रखें। जैसा की हमें आपको बताया इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, जेईई मेन (JEE Mains 2022 exam) आज से शुरू हो गई है।
इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA कर रही है। पहला पेपर 9 बजे शुरू होगा, जो 12 बजे तक चलेगा। वही दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शुरू होगी और 6 बजे तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जरूरी दस्तावेज (JEE Mains admit card) है। आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
जरूरी दस्तावेज
- एडमिट कार्ड
- आईडी प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो