राजनीतिराज्य

असम के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं पता कि मेरे राज्य में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं

गुवाहटी : महाराष्ट्र में आए सियासी संकट का सीधा संबंध बीजेपी शासित राज्य असम से है, क्योंकि शिवसेना के सभी बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृ्त्व में गुवाहटी के ही एक फाइव स्टार होटल में डेरा डाले हुए हैं। विपक्षी पार्टियां इसको लेकर बीजेपी को निशाना भी बना चुकी हैं कि भाजपा ने ही शिवसेना के विधायकों को अगवा कर उस राज्य में रखा है, जहां उनकी सरकार है। इन सबके बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा का एक बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है कि शिवसेना के बागी विधायक गुवाहटी में हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि उनका महाराष्ट्र में घट रहे सियासी घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने बात करते हुए कहा है कि असम में कई अच्छे होटल हैं और कोई भी यहां आ सकता है और रूक सकता है, इसलिए मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि शिवसेना के विधायक असम में आकर रूके हुए हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र से शिवसेना के करीब 40 से अधिक विधायक पिछले 2 दिन से गुवाहटी के अंदर हैं। पहले यह विधायक सूरत में थे, लेकिन रातोंरात उन्हें गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया था।

अभी और शिवसेना के विधायक होंगे बागी? आपको बता दें कि गुवाहटी के रेडिसन ब्लू होटल में शिवसेना के करीब 37 विधायकों को मिलाकर कुल 46 विधायक डेरा डाले हुए हैं। यह सभी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर चुके हैं। अभी कहा जा रहा है कि आज शिवसेना के और भी विधायक गुवाहटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे का गुट ज्वॉइन कर सकते हैं। ऐसी जानकारी है कि शिवसेना के 3 और विधायक पाला बदल सकते हैं। वो उद्धव ठाकरे ग्रुप को छोड़ एकनाथ शिंदे के साथ जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button