फीचर्डराष्ट्रीय

आप विधायक ने नहीं दी फीस, स्कूल ने बच्चों को निकाल दिया

98542-amanatullah-khan-aap-mla-school (1)नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के एक विधायक के बच्चों फीस जमा ना कर पाने की वजह से स्कूल से निकाल दिया। विधायक ने कहा कि कम सैलरी की वजह से वह फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं।

छह माह से नहीं जमा हुई फीस

ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के की बेटी हमदर्द स्कूल में तीसरी और बेटा सातवीं कक्षा में थे। लेकिन पिछले छह माह से बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं कर पाने के कारण स्कूल प्रबंधन ने उनका नाम काट दिया। विधायक के मुताबिक दोनों बच्चों की करीब 58 हजार रुपये फीस बकाया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दोबारा दाखिले के लिए उन्हें अलग से शुल्क देना होगा।

विधायक ने बताया अपना दर्द

खान ने कहा, ‘हर महीने मुझे 83 हजार 500 रुपये वेतन मिलता है। इसमें से 62 हजार रुपये ऑफिस पर खर्च हो जाता है। 30 हजार रुपये डेटा ऑपरेटरों पर और दो ऑफिस कर्मचारियों पर खर्च होता है। इसके अलावा ड्राइवर का खर्च अलग है।

Related Articles

Back to top button