कौशल विकास के माध्यम से युवाओं का सुनहरा भविष्य बनाया जाएगा: कलेक्टर
डिंडौरी : जिले के बेरोजगार/ड्राॅपआउट युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उनका सुनहरा भविष्य बनाया जाएगा। युवाओं को पाॅलिटेक्निक काॅलेज, आईटीआई, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र में संचालित विभिन्न प्रकार की टेªडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे युवा कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर स्कूलों में विद्यार्थियों को केरियर काउंसलिंग और बेरोजगार युवा/ड्राॅपआउट विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कलेक्टर रत्नाकर झा रविवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री दिनेश बरकड़े, प्राचार्य आईटीआई श्री रमेश मरावी सहित हाईस्कूल एवं हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य मौजूद थे।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि हाई स्कूल एवं हाॅयर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों को केरियर/स्वरोजगार के बारे में जानकारी दें। विद्यार्थियों को कौशल विकास के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित करें। विद्यार्थी कौशल विकास के लिए आईटीआई में संचालित कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, बेल्डर एवं टर्नर जैसे टेªडों मंे प्रवेश प्राप्त कर प्रशिक्षण ले सकता है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी उक्त टेªडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर शासकीय/अशासकीय औद्योगिक क्षेत्रों में जाॅब कर सकेंगे। उक्त टेªडों का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार भी स्थापित किया जा सकता है। स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंको से ऋण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर झा ने आईटीआई, पाॅलिटेक्निक काॅलेज एवं कौशल विकास केन्द्र में युवाओं को प्रवेश दिलाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे इच्छुक विद्यार्थी कौशल विकास के लिए उक्त संस्थानों में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि विद्यार्थी बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश प्राप्त कर विभिन्न टेªडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।
प्राचार्य विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग काॅलेज, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, आईटीआई एवं कौशल विकास केन्द्र में संचालित विभिन्न टेªडों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जिससे विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार टेªडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। उन्होंने विद्यार्थियों को फौज एवं पुलिस सेवा में जाने के लिए शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने विशेष पिछडी बैगा जनजाति के युवाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। जिससे बैगा जनजाति के युवा कम्प्यूटर शिक्षा में दक्ष हो सकें। कलेक्टर झा ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए मार्गदर्शन देने को कहा। उन्हांेने इसी प्रकार से विभिन्न विभागों की भर्ती की आर्हता के बारे में भी जानकारी देने के निर्देश दिए।