राज्य

सुल्तानपुर: अंतिम संस्कार को जा रही अनियंत्रित मिनी बस पलटी, ड्राइवर समेत 2 की दर्दनाक मौत, 9 घायल

नई दिल्ली/असम. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं इस घटना में 9 लोग घायल भी हो गए हैं।

घटना पर प्राप्त विवरण के अनुसार, लखनऊ से एक मिनी बस वाराणसी जा रही थी। तभी तेज गति के चलते हाईवे पर लंभुआ के पटखौली के पास एक मोड़ पर पलट गई। मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, तेज गति और फिर अचानक एक सांड के सामने आ जाने से यह सड़क हादसा हुआ।

इधर लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पटखौली गांव के निकट हुए हादसे के बाद यहां मौके पर अनेकों ग्रामीण जमा हो गए थे। बाद में पुलिस को भी सूचना दी गई। वहीं लखनऊ से वाराणसी के लिए भेजी जा रही डेडबाडी के अंतिम संस्कार की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

प्रशासन के मुताबिक 2 मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी सुनिश्चित कर दी गयी है।वहीं मामले पुलिस ने बताया कि, लखनऊ का एक परिवार शव को अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी ले जा रहा था। उक्त हादसा आज यानी मंगलवार सुबह करीब 5 बजे घटित हुआ है।

Related Articles

Back to top button