उदयपुर में टेलर की गला काटकर हत्या, AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने की निंदा
उदयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) के मालदास (Maldas) में दिनदहाड़े एक टेलर कन्हैयालाल शाहू की हत्या (Murder) कर दी गई। इस घटना का विरोध करते हुए लोग सड़कों पर उतर आए और मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं, पुलिस ने पुलिस ने दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से गिरफ्तार किया है।
उदयपुर हत्याकांड की AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने निंदा की है। उन्होंने कहा, मैंने राजस्थान के उदयपुर में हुई भीषण हत्या की निंदा की। हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा, उदयपुर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार से माँग है के वो मुजरिमों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन लें। विधि शासन को कायम रखना होगा।