जीवनशैली

इस सर्दी करें पोंचू के साथ एक्सपेरिमेंट

poncho-567e3506d507a_lगुलाबी सर्दी का मौसम परवान चढ़ने लगा है। दिन की नरम धूप हो या शाम की हल्की सर्दी, ऐसे समय में आपको सेफ रखते हैं पोंचू । ये एक लबादेनुमा आउटवियर है। चलिए आज आप को बताते हैं पोंचू के भी कई वैराइटीज हैं जिसको लेकर आप एक्सपेरिमेंट कर सकती है।   क्रोशिया से बने पोंचू गरम और सर्द दोनों मौसम में पहना जा सकता है। गर्मियों में ये आपको धूप से बचाता है और बोरिंग ड्रेस को ग्लैमरस लुक देता है। क्रोशे पोंचू ऊन और धागे दोनों से बने हो सकते हैं। धागे से बने पोंचू गर्मियों के लिए मुफीद हैं तो ऊनी पोंचू सर्दियों में पहने जाते हैं।  
सिल्क पोंचू वजन में हल्के होते हैं जिन्हें आप बतौर एक्सेसरी पहन सकते हैं जो आपके पहनावे को नया लुक देंगे। ये ट्रेडिशनल पोंचू हैं जो कई वैरायटी और पैटर्न व स्टाइल में मिलते हैं। ये बहुत एलेगेंट फैब्रिक में आते  हैं। ये सर्दियों से बचाव के लिए हैं। इन्हें ऊन से बुना नहीं जाता बल्कि वार्म वुलन फैब्रिक से बनााया जाता है। इनकी गर्माहट इनके फैब्रिक पर डिपेंड करती है। ये हल्की और ज्यादा तेज सर्दियों के लिए अलग-अलग होते हैं।पोंचू विद हुड। ऐसे ज्यादातर पोंचू बच्चों के लिए बनाए जाते  हैं।  
 निटेड पोंचू-सर्दियों में पहनने के लिए ऊन से बुने पोंचू शानदार रहेंगे। जहां क्रोशे पोंचू गर्मियों के लिए उचित हैं वहीं निटेड पोंचू आपको ठंड से सुरक्षा देते हैं। ये टें्रडी और वार्म लुक देते हैं। कैसे पहनें इन्हें –इन्हें किसी भी डे्रस के ऊपर पहना जाता है। एक सिंपल ड्रेस पोंचू से खूबसूरत बन सकती है।
इन्हें अच्छी डेनिम के साथ पेअर करें। 
 

Related Articles

Back to top button