Samsung Galaxy M32 की कीमत में हुई भारी कटौती
नई दिल्ली ; Samsung ने अपने दमदार स्मार्टफोन Galaxy M32 की कीमत में भारी कमी कर दी है। आपको बता दें कि सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर 4GB RAM + 64GB वाले Galaxy M32 फोन को 12,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइज पर खरीदा जा सकता है। इस पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर पुरानी कीमत की बात की जाए तो ये 14,999 थी। हालांकि अब इस पर 2,000 रुपये की कटौती की गई है।
ये ऑफर अमेज़न पर ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है। अगर आप भी ये स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और इस पर बचत करने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है।
Samsung Galaxy M32 में ग्राहकों को 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और ब्राइटनेस 800 निट्स है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। ये एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 6000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 25 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। बैटरी 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है लेकिन इसके साथ 15W का ही चार्जर मिलेगा।