आयुक्त नगर निगम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर लिया चुनाव तैयारियों का जायजा
रीवा : जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान एक जुलाई को होगा। मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने अधिकारियों के साथ रीवा विकासखण्ड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। अधिकारियों ने आमजनता से संवाद कर पंचायत चुनाव के संबंध में फीडबैक लिया। अधिकारियों ने ग्राम करहिया नम्बर एक, मैदानी, दुआरी, गोड़हर तथा अगडाल का भ्रमण किया।
आयुक्त नगर निगम ने ग्राम करहिया में आमजनता से संवाद करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने में किसी तरह का संकोच न करें। सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। शांतिपूर्वक मतदान तथा मतगणना संपन्न कराने के लिए प्रशासन कमर कसे हुए है। सबके सहयोग से निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न होगा।
नगर निगम आयुक्त ने भ्रमण के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मैदानी कर्मचारियों को मतदान केन्द्र में मतदान दलों के ठहरने तथा भोजन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद मतगणना का कार्य देर शाम तक चलता है। बिजली न रहने की स्थिति में प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था अवश्य करें। आगामी तीन दिनों में वर्षा का पूर्वानुमान किया गया है। बारिश से बचाव के भी मतदान केन्द्र में उचित प्रबंध करें। भ्रमण के समय एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तथा विभिन्न थाना प्रभारी एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे।