राजनीतिराज्य

‘कर्म किसी को नहीं छोड़ता’ पालघर हिंसा की तस्वीर शेयर कर भाजपा नेता का तंज

मुंबई : लंबी चली रस्साकशी के बाद आखिरकार महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार गिर गई है। फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया। इसी बीच देश के राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा के महाराष्ट्र के प्रभारी सीटी रवि ने उद्धव ठाकरे पर सिलसिलेवार ट्वीट कर हमला बोला है। इतना ही नहीं उन्होंने पालघर घटना की याद दिलाते हुए तंज भी कसा है।

दरअसल, भाजपा के महाराष्ट्र के प्रभारी सीटी रवि ने पालघर हिंसा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कर्म किसी को भी नहीं छोड़ता है। इसके अलावा उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने की उद्धव ठाकरे की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। वह उसी दिन समझ गए थे कि उन्होंने बहुमत खो दिया है, जब शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने हिन्दुत्व से धोखा करने के लिए विद्रोह कर दिया था।

उन्होंने यह भी लिखा कि उनके कार्यकाल ने साबित कर दिया है कि अवसरवादी गठबंधन नहीं टिकता है। सीटी रवि ने उनके ‘कर्मों’ और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत की याद दिलाई। फिलहाल उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई है और रवि ने इसे महाराष्ट्र और छत्रपति शिवाजी महाराज की जीत बताया। सीटी रवि के अलावा कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा लिखा कि बाला साहेब ठाकरे ऐसे व्यक्ति थे, जो सत्ता में न रहते हुए भी सरकारों को नियंत्रित कर सकते थे। वहीं, दूसरी तरफ उनके पुत्र अपनी ही पार्टी पर नियंत्रण नहीं रख सके, वह भी सत्ता में रहते हुए।

उधर उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावना है। इस नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायक सहित कई निर्दलीय शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button