18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 13 अगस्त तक चलेगा
नई दिल्ली : लोकसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2022 के लिए संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। विज्ञप्ति के अनुसार संसद के दोनों सदनों की बैठक 18 जुलाई से होने की संभावना है और सत्र 13 अगस्त को समाप्त होगा। मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है।
पिछले साल का मानसून सत्र एक जबरदस्त घमासान के साथ पर समाप्त हुआ था क्योंकि विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी कांड, किसानों के विरोध और तेल की कीमतों में वृद्धि पर चर्चा की सरकार से अनुमति मांगी थी जोकि नहीं मिली और फिर विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया था।
2021 में मानसून सत्र पिछले दो दशकों का तीसरा सबसे कम उत्पादकता वाला लोकसभा सत्र रहा था, जिसमें केवल 21 प्रतिशत ही काम हुआ था। राज्यसभा ने 28 प्रतिशत की उत्पादकता दर्ज की थी। 1999 के बाद से इसका आठवां सबसे कम उत्पादक सत्र था।