टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

AltNews के को-फाउंडर जुबेर को दिल्ली पुलिस ने किया पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, मांगी रिमांड

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से आ रही बड़ी खबर के अनुसार फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews के को-फाउंडर, पत्रकार मोहम्मद जुबैर (Mohd. Zuber) पटियाला हाउस कोर्ट (Court) में पेश हुए हैं । बता दें कि जुबैर पर विवादित पोस्ट के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का बड़ा आरोप है। वहीं उन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 27 जून को अरेस्ट किया था।

आज कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर की पुलिस रिमांड मांगी है। वहीं आज दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर द्वारा साजिश और सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप लगाया और कहा कि आरोपी को विदेशों से भी चंदा मिला था।विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 की धारा 35 को अब FIR में जोड़ा गया है। जिसकी भी अभी और तफ्तीश करनी है।

बता दें कि ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के एक कथित आपत्तिजनक ट्वीट से जुड़े एक मामले में अतुल श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button