क्या ऋषि सुनक बनेंगें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
नई दिल्ली: ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता का संकट गहराया गया है। दरसअल वहां प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के कैबिनेट के 4 बड़े मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने जानसन सरकार से हाल ही इस्तीफा दिया है। इस घटना के अगले ही दिन ब्रिटेन के बाल एवं परिवार मंत्री विल क्विंस और पार्लियामेंट प्राइवेट सेक्रेटरी लॉरा ट्रॉट ने भी इस्तीफा दे दिया। इन इस्तीफों के बाद पहले से ही संकटों में घिरे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर कुर्सी छोड़ने का दबाव बढ़ गया है।
इन सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री जॉनसन की काबिलियत और सरकार के काम करने के तरीकों पर गंभीर सवाल उठाते हुए पद छोड़ा है। गौरतलब है कि कोरोना के दौर में पार्टी करने वाले जॉनसन को पिछले महीने अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था। जानसन सरकार पर अस्थिरता के बादलों के बीच अब इस बात पर चर्चा होनी शुरू हो गई है कि ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कौन हो सकता है। इस मामले में त्यागपत्र देने वाले वित्त मंत्री ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे चल रहा है। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में 6 नाम आगे चल रहे हैं जिसमें सबसे आगे ऋषि सुनक का नाम है।
सुनक की शादी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है। 2015 में सुनक पहली बार सांसद बने थे। उन्होंने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने यानी ब्रेक्जिट का पुरजोर समर्थन कर अपनी पार्टी में पकड़ और प्रभाव बनाया था।