नई दिल्ली: भारत में चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर चीन ने अपना पक्ष सामने रखा है। चूंकि वीवो चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है जिसके खिलाफ कार्यवाही की गई है इसलिए चीन ने भरोसा जताया है कि इस मामले की जाँच क़ानून के अनुसार होगी और कंपनी को ‘निष्पक्ष’ माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।
स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी वीवो पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, जिसके लिए ईडी ने देशभर में उससे जुड़ी कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने पूछे गए सवालों के जवाब दिए थे।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, लिजियान ने कहा, “चीन इस मामले पर नज़र रखे हुए है।” लिजियान ने कहा है कि , “चीन सरकार ने हमेशा चीनी कंपनियों को दूसरे देशों में कारोबार करते समय कायदे-क़ानून का पालन करने के लिए कहा है।” लिजियान ने कहा है , “चीनी कंपनियों के क़ानूनी अधिकार और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से उनका समर्थन करते हैं। हमें भरोसा है भारत चीनी मोबाइल निर्माता वीवो के मामले की जाँच क़ानून के अनुसार करेगा और कंपनी को पूरी तरह से ‘निष्पक्ष’ और गैर भेदभावपूर्ण कारोबारी वातावरण दिया जाएगा।