ऑल्ट न्यूज CEO जुबैर की याचिका पर SC आज कर सकता सुनवाई
नई दिल्ली. सुबह की अन्य खबर के अनुसार, ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मो. जुबैर (Mohd. Zubair) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज यानी शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है। पता हो कि जुबैर ने FIR निरस्त कराने के लिए एक याचिका दाखिल की है।
वहीं मामले पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि मामला आज यानी शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है, लेकिन यह मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर ही निर्भर करेगा।
गौरतलब है कि, जुबैर पर घृणा फैलाने वाली खबर लिखने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी। जिसे रद्द करने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साफ इनकार कर दिया था। इधर प्राप्त खबरों के अनुसार मो. जुबैर को तिहाड़ जेल से फिलहाल सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया है। यहां CJM कोर्ट में उसकी ओर से दाखिल एक जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। वहीं पुलिस रिमांड पर अब उनसे पूछताछ होनी है। पुलिस के मुताबिक उसे 16 जुलाई तक जुबैर की रिमांड मिली है। फिलहाल जुबैर को गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली से सीतापुर जेल लाया गया है।