फिर चला भुवनेश्वर कुमार का जादू, इंग्लैंड के कप्तान को दिया ऐसा चकमा कि…
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England T20 Series) के बीच पहला टी20 मैच खेला गया। यह मैच भारत ने 50 रनों से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। वह गेंद स्विंग कराने में माहिर हैं।
टी20 के पहले 6 ओवर के पावरप्ले में भुवि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी उन्होंने ऐसा ही कमाल कर दिखाया हैं। भुवि ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को बोल्ड कर अपना जलवा दिखा दिया।
दरअसल, इंग्लैंड की पारी का पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला। वहीं, ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय पहली 3 गेंद पर रन नहीं बना सके। इसके बाद उन्होंने भुवि की चौथी गेंद पर मिडविकेट पर एक रन लिया। अब स्ट्राइक पर कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) आए थे। भुवि ने अपनी 5वीं गेंद इन स्विंग डाली, जिसे बटलर समझ नहीं पाए और अपना विकेट खो बैठे। गेंद उनके शरीर से लगती हुई स्टंप ले उड़ी।
बता दें कि, जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 इंटरनेशनल में 5वीं बार शून्य पर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार ने फिर एक बार अपना जलवा दिखाया। उन्होंने पावरप्ले के पहले 3 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए और एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार की इकोनॉमी ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में 7 से कम की है। उन्होंने अब तक 67 मैच में 24 की औसत से 67 विकेट लिए हैं। 24 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इकोनॉमी 6।94 की है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है।
भुवनेश्वर का टी20 में भी प्रदर्शन अच्छा है। वह 229 मैच में 233 विकेट ले चुके हैं। 19 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है। 4 बार 4 और 2 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इकोनॉमी 7 के आस-पास की है। वे 21 टेस्ट में 63 और 121 वनडे में 141 विकेट झटक चुके हैं।