व्यापार

Nothing Phone 1 जल्द ही होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर फोन होगा उपलब्ध

नई दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nothing जल्द ही एक नया फोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है जिसका इंतजार यूजर्स को पिछले काफी समय से है। Nothing Phone 1 स्मार्टफोन 12 जुलाई 2022 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। भारत में कंपनी के एक्सक्लूसिव ऑनलाइन सेल्स पार्टनर फ्लिपकार्ट ने फोन की प्री-बुकिंग पर कई ऑफर्स देने की घोषणा की है। इस फोन का प्री-ऑर्डर पास फ्लिपकार्ट पर 200 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। अगर आप प्री-ऑर्डर पास खरीदते हैं तो आपको फोन खरीदने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। पास खरीदने के लिए खर्च की गई राशि को फोन की कीमत में ही एडजस्ट कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, ग्राहक स्मार्टफोन खरीदते समय अगर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त छूट दी जाएगी। वहीं, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदार फोन पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

लेटेस्ट लीक के अनुसार, Nothing Phone 1 की कीमत 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच हो सकती है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 31,000 रुपये हो सकती है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,000 हो सकती है। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,000 रुपये हो सकती है।

टीजर लॉन्च के समय Nothing Phone 1 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लगा था। लेकिन जब इसके फीचर्स सामने आए तो यह एक मिड-रेंज डिवाइस ही नजर आ रही ीहै। हालांकि, फोन के लॉन्च होने तक फोन की कीमत और फीचर्स पर कुछ भी कहा नहीं जा सकती है।

Nothing Phone 1 में स्नैपड्रैगन 778+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.55 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दी जाने की उम्मीद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्क्रीन के ऊपर पंच-होल डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 4500 एमएएच की होगी। यह फोन टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस फोन का रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का और फ्रंट में 16 मेगापिक्एसल का होगा। फोन का बैक पैनल ट्रांसपैरेंट होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button