व्यापार

Urban Fit S स्मार्टवॉच कई फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

नई दिल्ली : गैजेट्स और मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड इनबेस ने अपनी सबसे ब्राइटेस्ट फ्लैगशिप वियरेबल Urban Fit S स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, 120+ स्पोर्ट्स मोड, वॉयस असिस्टेंस, इनबिल्ट मेमोरी, रोटेटिंग क्राउन फंक्शन आदि जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही सबसे ब्राइटेस्ट और बड़ा ऑलवेज ऑन 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है। इनबेस Urban Fit S ऐसे लोगों के लिए एक परफेक्ट वर्साटाइल स्मार्टवॉच है, जो एक एक्टिव लाइफस्टाइल चाहते हैं। Urban Fit S स्मार्टवॉच अर्बन ऑफिशियल वेबसाइट gourban.in और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 4,999 रुपये में उपलब्ध है।

इस वॉच में सॉफ्ट स्कीन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लाइटवेट जिंक अलॉय केसिंग है। जो इसे ऐसे यूजर्स के लिए एक परफेक्ट और कंफर्टेबल स्मार्टवॉच बनाता है, जो वॉच को 24×7 अपनी कलाई पर पहनने चाहते हैं। इस वॉच में एक सुपर क्लासी स्क्वायर डायल है, जो इस इंटेलिजेंट स्मार्टवॉच को एक एलिगेंस लुक देता है। इसके स्ट्रैप कॉम्बो चार कलर ऑप्शन में आते हैं जिसमें ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और ग्रे शामिल हैं। इसे किसी भी आउटफिट और स्टाइल के साथ पहना जा सकता है, फिर चाहें कोई ऑफिस जा रहा हो या फिर इवनिंग पार्टीज और कैजुअल गेदरिंग में।

इसके डुअल पेयरिंग फीचर की बदौलत, आप Urban Fit S को अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ अपने वायरलेस ऑडियो गियर (हेडफोन या TWS) दोनों के साथ जोड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप इसके इन-बिल्ट HD स्पीकर से एक इमर्सिव एक्सपीरियंस के साथ सीधे स्मार्टवॉच से ही कॉल कर सकते हैं। साथ ही कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वॉच की इन-बिल्ट मेमोरी में आप ढेर सारे गाने भी स्टोर कर सकते हैं, जो आपको स्मार्टफोन साथ रखे बिना अपने आउटडोर रन और वर्कआउट के दौरान म्यूजिक का आनंद देने में सक्षम हैं।

इनबेस Urban Fit S स्मार्टवॉच स्टाइलिश मेनू के साथ बेहद स्मूद टच यूजर इंटरफेस प्रदान करती है और यूजर मूड से मेल खाने के लिए 100 से अधिक वॉच फेस भी उपलब्ध कराती है। इसके रोटेटिंग क्राउन की मदद से वॉच के एडवांस UI के साथ आसानी से इंटरैक्ट किया जा सकता है। इसमें दो फिजिकल बटन हैं- क्विक एक्सेस मेनू और होम पेज के लिए क्रमशः रोटेटिंग क्राउन और होम बटन। Urban Fit S के अन्य खास फीचर्स में फाइंड माय डिवाइस, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, DIY वॉच फेस, कैलकुलेटर, फ्लैशलाइट और वेदर फोरकास्ट शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button