Realme C35 6GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स
Realme ने इस साल मार्च में अपना बजट स्मार्टफोन Realme C35 भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. मार्च में कंपनी ने स्मार्टफोन के दो वेरिएंट – 4GB+64GB और 4GB+128GB लॉन्च किए थे, जबकि अब स्मार्टफोन निर्माता ने स्मार्टफोन का 6GB+128GB वर्जन पेश किया है.
गौरतलब है कि Realme C35 का 6GB+128GB वेरिएंट सबसे स्टाइलिश ऑल-राउंड परफॉर्मर स्मार्टफोन में से एक है. फोन में ट्रेंडसेटिंग ग्लोइंग डिजाइन, बड़ी स्क्रीन, मेगा बैटरी, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलती है. इन्हीं खूबियों के चलते फोन ने अपनी अलग जगह बनाई है.
स्मार्टफोन की कीमत- Realme C35 के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. ग्राहक 8 जुलाई से फ्लिपकार्ट और Realme.com से स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है.