राज्यराष्ट्रीय

रेलवे ने चार जोड़ी रेलगाडिय़ों की सेवाएँ की बहाल, जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी भी हुई प्रारंभ

जबलपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा पश्चिम मध्य रेल से संबंधित चार जोड़ी रेलगाडिय़ों को पूर्व में 16 जुलाई तक निरस्त किया था, लेकिन अब इन सभी चारों रेलगाडिय़ों की सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया गया है. इनमें बहुप्रतिक्षित लोकप्रिय रेलगाड़ी जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन की सेवाएँ भी शामिल है.

यह है प्रारंभ होने वाली ट्रेन

  1. दिनांक 12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर तथा वापसी में गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को दिनाँक 13 जुलाई से सेवा बहाल.
  2. दिनांक 12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा तथा दिनांक 13 जुलाई से गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस की सेवा बहाल.
  3. दिनांक 12 जुलाई से गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर प्रतिदिन तथा गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर दिनांक 13 जुलाई से प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से सेवा बहाल.
  4. इसके अलावा गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 13.07.2022 से तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 14.07.2022 सेे अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button