राष्ट्रीय
महाठग सुकेश से जेल स्टाफ ने हर महीने ली 1.5 करोड़ की रिश्वत, 81 के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी जेल के करीब 81 जेल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जेल स्टाफ पर आरोप है कि उन्होंने 200 करोड़ के जालसाजी के मामले के गिरफ्तार महाठग सुकेश चंद्रशेखर से करीब 1.5 करोड़ रुपये हर महीने रिश्वत के तौर पर लिए. बता दें कि इस मामले में 15 जून को एफआईआर दर्ज हुई थी. आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की जेल से की गई ठगी के खुलासे के बाद पहले भी कई जेल अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं.गौरतलब है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर भले ही इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हो, लेकिन कहा जाता है कि वो बाहर के लोगों से संपर्क में है. सुकेश चंद्रशेखर को अधिकारी जेल के अंदर से एक खत भेजते हुए पकड़ चुके हैं. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर इस वक्त तिहाड़ जेल की जेल नंबर 3 में बंद हैं.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।